NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 5 - अनुच्छेद-लेखन

Question 1:

''केशव बार-बार सबको सुनाता।" केशव सबसे क्या कहता होगा ? कल्पना करके केशव के शब्दों में लिखो।

Answer:

केशव ने सबको यही कहा होगा कि बादशाह अकबर ने उसकी नक्काशी को देखकर उसे शाबाशी दी तथा यह भी कहा कि तुम एक दिन बहुत बड़े फनकार बनोगे और मेरे कारखाने में काम करोगे। बादशाह अकबर बहुत नेक-दिल इंसान हैं।