NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 26 - कारक का परिचय, प्रकार व वाक्य-प्रयोग

Question 1:

कारक किसे कहते हैं ?

Answer:

संज्ञावाचक सर्वनाम के जिस रूप से उसका वाक्य के दूसरे शब्दों से संबंध जाना जाए; उस रूप को कारक कहते हैं। जैसे—मोहन ने पुस्तक को मेज़ पर रख दिया।

Question 2:

विभक्ति किसे कहते हैं ? कारक कितने प्रकार के हैं ?

Answer:

कारक प्रकट करने के लिए संज्ञा अथवा सर्वनाम के साथ—'ने, 'की, 'से आदि जो चिह्न लगाए जाते हैं, उन्हें विभक्ति कहा जाता है।
हिंदी में आठ कारक हैं। इनके नाम और विभक्ति चिह्न इस प्रकार हैं—
कारक विभक्ति
(1) कर्ता ने
(2) कर्म को
(3) करण से, के द्वारा, के साथ
(4) संप्रदान को, के लिए
(5) अपादान से (पृथकत्व बोधक)
(6) संबंध का, के, की
(7) अधिकरण में, पर
(8) संबोधन हे, अरे, रे