Question 1:
लिंग किसे कहते हैं ? इसके भेद बताओ।
Answer:
संज्ञा के जिस रूप में किसी वस्तु की जाति का बोध हो, उसे लिंग कहते हैं।
हिंदी में दो लिंग हैं—
1. पुल्ंलिंग—जिससे पुरुष जाति का बोध हो उसे पुल्ंलिंग कहते हैं।
2. स्त्रीलिंग—जिससे स्त्री जाति का बोध हो उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।