NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 6 - औपचारिक पत्र-लेखन

Question 1:

गाँधी जी को सि$र्फ उनके नाम और देश के नाम के सहारे पत्र कैसे पहुँच गया होगा?

Answer:

गाँधी जी भारत के राष्ट्रपिता थे तथा उन्हें देश का बच्चा-बच्चा जानता था। शायद इसी कारण उनके नाम और देश के नाम के सहारे पत्र उन तक पहुँच गया होगा।

Question 2:

अगर एक पत्र में पते के साथ किसी का नाम हो तो क्या पत्र ठीक जगह पर पहुँच जाएगा?

Answer:

हाँ, पत्र ठीक जगह पर पहुँच जाएगा।

Question 3:

नाम न होने से क्या समस्याएँ आ सकती हैं?

Answer:

पत्र पर नाम न होने से यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि यह पत्र किसका है?

Question 4:

अगर तुम किसी को चिट्ठी लिख रहे हो तो पते में यह जानकारी किस क्रम में लिखोगे? गली/मोहल्ले का नाम, घर का नंबर, राज्य का नाम, खंड का नाम, कस्बे /शहर/गाँव का नाम, जनपद का नाम नीचे दी गई जगह में लिखो तथा यह भी बताओ कि तुमने इस क्रम में ही क्यों लिखा?

Answer:

घर का नंबर
गली/मोहल्ले का नाम
खंड का नाम
कस्बे/शहर/गाँव का नाम
जनपद का नाम
राज्य का नाम
हमने पता इस क्रम में इसलिए लिखा, क्योंकि पता लिखते समय छोटी भौगोलिक इकाई से बड़ी भौगोलिक इकाई की ओर बढ़ते हैं।