NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 9 - संवाद-लेखन

Question 1:

टका पुराने ज़माने का सिक्का था। अगर आजकल सब चीज़ें एक रुपया किलो मिलने लगें तो उससे किस तरह के फायदे और नुकसान होंगे ?

Answer:

अगर आजकल सब चीज़ें एक रुपया किलो मिलने लगें, तो इससे सभी ग्राहकों को लाभ होगा। लेकिन दुकानदारों तथा विक्रेताओं को नुकसान होगा।

Question 2:

''गुरु का कथन, झूठ होता नहीं है।''
(1) गुरुजी ने क्या बात कही थी ?
(2) राजा यह बात सुनकर फाँसी पर लटक गया। तुम्हारे विचार से गुरुजी ने जो बात कही, क्या वह सच थी ?
(3) गुरुजी ने यह बात कहकर सही किया या $गलत ? आपस में चर्चा करो।

Answer:

(1) गुरुजी ने कहा कि जो इस मुहूर्त पर फाँसी चढ़ेगा; वह चक्रवर्ती सम्राट् बनेगा। यह शुभ मुहूर्त है।
(2) नहीं, यह बात सच नहीं थी। वह तो गुरु जी ने अपने चेले की जान बचाने के लिए कही थी।
(3) गुरुजी ने यह बात कहकर सही किया ; क्योंकि ऐसा करके उन्होंने एक निर्दोष को फाँसी चढ़ने से बचाया था।