NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 18 - संज्ञा का परिचय और भेद

Question 1:

संज्ञा की परिभाषा लिखो और इसके भेद बताओ।
अथवा
संज्ञा किसे कहते हैं ? इसके भेद लिखो।

Answer:

किसी व्यक्ति, जाति, स्थान, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है। जैसे—महेश, दिल्ली, पशु, मिठास।
संज्ञा के तीन भेद हैं—
1. व्यक्तिवाचक—जो शब्द किसी विशेष व्यक्ति, स्थान आदि का बोध कराए उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे—कृष्ण, दिल्ली, गंगा आदि।
2. जातिवाचक—जो शब्द किसी संपूर्ण जाति का बोध कराए, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे—स्त्री, पुरुष, पशु, नगर आदि।
3. भाववाचक—जो शब्द किसी के धर्म, अवस्था, भाव, गुण-दोष आदि प्रकट करे, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे—मिठास, मानवता, सत्यता आदि।