NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 2 - संकेतों के आधार पर कहानी-लेखन

Question 1:

तुमने रामलीला के ज़रिए या फिर किसी कहानी के ज़रिए रामचंद्र के बारे में जाना-समझा होगा। तुम्हें उनकी कौन-सी बातें अच्छी लगीं ?

Answer:

हमें श्री रामचंद्र के जीवन से संबंधित निम्नलिखित बातें अच्छी लगीं—
1. श्रीरामचंद्र एक आज्ञाकारी पुत्र थे।
2. वे मर्यादा पुरुषोत्ïतम राजा थे।
3. उनका भातृ-प्रेम अद्वितीय था।
4. वे दीनों पर दया करने वाले थे।

Question 2:

''लगता है कोई बहुत बड़ा आदमी है" यहाँ पर 'बड़े आदमी' से केशव का क्या मतलब है ?

Answer:

उस व्यक्ति की वेशभूषा को देखकर केशव ने अनुमान लगाया कि यह कोई बड़ा आदमी है भाव यह है कि यह कोई धनी (अमीर) या प्रतिष्ठित व्यक्ति है।

Question 3:

अकबर ने जब नक्काशी सीखना चाहा, तो केशव ने उन्हें संदेहभरी नज़रों से क्यों देखा ?

Answer:

अकबर ने जब नक्काशी सीखना चाहा, तो केशव ने उन्हें इसलिए संदेहभरी नज़रों से देखा; क्योंकि वे बहुत बड़े बादशाह थे और उन्हें यह काम शोभा नहीं देगा।

Question 4:

'स्वामी की दादी' पाठ के आधार पर दादी या स्वामी के स्वïभाव, आदतों आदि के बारे में तुम्हें क्या पता चलता है ? किसी एक के बारे में दस-बारह वाक्यों में लिखो।

Answer:

दादी का स्वïभाव व आदतें—दादी का स्वïभाव बहुत अच्छा है। वह स्वामीनाथन (पोते) से बहुत प्यार करती है। वह उसे नाराज़ नहीं करना चाहती। दादी स्वामी को दादा जी के विषय में बताती रहती है तथा वह दादा जी का भी बहुत सम्मान करती है। उम्र के साथ अब वह कई बातें भूल जाती हैं और सारी बातों को इकट्ठा कर देती है। उसे सौंफ, इलायची और लौंग अच्छी लगती है। इसलिए वह ये सारी चीज़ें सदा अपने पास रखती है। वह अपने पोते को खुश देखना चाहती है। इसलिए उसकी हर बात मान लेती है।