Question 1:
(क) 'राम', 'कौशल्या', और 'ताड़का' ये तीनों नाम किस प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं ?
(ख) यहीं रहूँगा कौशल्या मैं तुमको यहीं बनाऊँगा।
इन पंक्तियों का कथा से क्या संबंध है ?
(ग) इस कथा के कुछ संदर्भों की बात कविता में हुई है। अपने आस-पास पूछकर इनका पता लगाओ।
Answer:
(क) 'राम', 'कौशल्या', और 'ताड़का' ये तीनों नाम रामायण की प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं।
(ख) बच्चा श्री रामचंद्र जी की तरह बनना तो चाहता है, पर वन नहीं जाना चाहता। वह अपनी माँ के पास रहना चाहता है।
(ग) श्री रामचंद्र ने ऋषि-मुनियों के यज्ञ को सफल कराने के लिए असुरों का वध किया था। क्योंकि वे ऋषि-मुनियों के यज्ञ को अपवित्र करके उनकी तपस्या को भंग कर देते थे।
Question 2:
नीचे लिखी भावनाएँ कब या कहाँ महसूस होती हैं ?
(क) छटपटाहट
• अधीरता—कहीं जाने की जल्दी हो और जाना संभव न हो। जैसे—स्कूल की छुट्टी में अभी का$फी देर हो, पर घर पर ऐसा कोई मेहमान आने वाला हो जिसे तुम बहुत पसंद करते हो।
• इच्छा—किसी चीज़ को पाने की इच्छा हो पर वह तुरंत न मिल सकती हो। जैसे भूख लगी हो, पर खाना तैयार न हो।
• संदेश—हम कोई संदेश देना चाह रहे हों पर दूसरे समझ न पा रहे हों। जैसे—शिक्षक से कहना हो कि घंटी बज गई है, अब पढ़ाना बंद करें, पर उन्हें घंटी सुनाई न दी हो।
इनमें से कौन-सा अर्थ या संदर्भ इस बच्चे पर लागू होता है।
Answer:
(क) ये भावनाएँ घर में या स्कूल में इच्छानुसार काम न होने पर अनुभव होती हैं।
इनमें से संदेश का संदर्भ इस बच्चे पर लागू होता है। क्योंकि वह बच्चा बोल न पाने के कारण इशारों द्वारा अपनी बात करता है। किंतु जब उसके इशारे कोई नहीं समझ पाता है। इसलिए वह छटपटाता है।
(ख) घबराहट—हमें जब किसी बात की आशंका हो तो घबराहट महसूस होती है। जैसे—
(क) अंधेरा होने वाला हो और हम घर से का$फी दूर हों या अकेले हों।
(ख) समय कम हो और हमें कोई काम पूरा कर लेना हो—जैसे परीक्षा में देखा जाता है।
(ग) यह डर हो कि दूसरे के मन में क्या चल रहा है। जैसे—पापा को मालूम चल गया हो कि काँच का गिलास तुमसे टूटा है।
उत्तर—घबराहट तब महसूस होती है जब हम कोई $गलत काम कर रहे होते हैं या डर के कारण भी घबराहट महसूस होती है।