NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 4 - श्रुतभाव ग्रहण

Question 1:

केशव दस साल का है। क्या उसकी उम्र के बच्चों का इस तरह के काम से जुड़ना ठीक है ? अपने उत्ïतर के कारण ज़रूर बताओ।

Answer:

नहीं, केशव की उम्र के बच्चों का इस तरह का काम करना उचित नहीं है। इस उम्र में बच्चों को पढ़ना-लिखना सीखना चाहिए।

Question 2:

कागज़ के पन्नों की किताब और टेलीविज़न के पर्दे पर चलने वाली किताब। तुम इनमें से किसको पसंद करोगे? क्यों?

Answer:

कागज़ के पन्नों की किताब और टेलीविज़न के पर्दे पर चलने वाली किताब में से, हम कागज़ के पन्नों वाली किताब को पसंद करेंगे। क्योंकि उसे हम सदा अपने पास रख सकते हैं तथा जब भी ज़रूरत हो, उसे पढ़ सकते हैं।

Question 3:

तुम कागज़ पर छपी किताबों से पढ़ते हो। पता करो कि कागज़ से पहले की छपाई किस-किस चीज़ पर हुआ करती थी?

Answer:

हम अध्यापक की मदद से पढ़ना चाहेंगे। अध्यापक बच्चों की रुचि अनुसार उन्हें समझा लेते हैं। अध्यापक के साथ छात्र का आत्मीय संबंध बन जाता है। परंतु कई बार कुछ विषय अध्यापक अच्छी तरह नहीं समझा पाता, जिसे मशीन द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।

Question 4:

बीते दिनों की प्रशंसा में कही जाने वाली यह बात तुमने कभी किसी-से सुनी है? अपने बीते हुए दिनों के बारे में सोचो और बताओ कि उनमें से किस समय के बारे में तुम 'वे दिन भी क्या दिन थे।' कहना चाहोंगे?

Answer:

हाँ, हम ने यह बात अक्सर अपने दादा-दादी और माता-पिता से सुनी है कि 'वे दिन भी क्या दिन थे।' दादा-दादी अक्सर यह कहते हैं कि हम तो सौ रुपये में घर का खर्चा चला लेते थे तथा उसमें से भी कुछ बचा लेते थे। उन्हीं दिनों के लिए हम कहेंगे कि ''वे दिन भी क्या दिन थे !"

Question 5:

नीचे कुछ वस्तुओं के नाम दिए गए हैं। बड़ों से पूछकर पता करो कि बीस साल पहले इनकी क्या कीमत थी और अब इनका कितना दाम है? आलू, दाल, लड्डू, चावल, शक्कर, दूध।

Answer:

वस्तु बीस साल पहले दाम अब इनका दाम
आलू 1-2 रुपए किग्रा० 6-8 रुपए किग्रा०
दाल 15-20 रुपए किग्रा० 40-50 रुपए किग्रा०
लड्डू 20-30 रुपए किग्रा० 50-60 रुपए किग्रा०
चावल 18-25 रुपए किग्रा० 30-40 रुपए किग्रा०
शक्कर 8-10 रुपए किग्रा० 16-20 रुपए किग्रा०
दूध 9-12 रुपए किग्रा० 20-24 रुपए किग्रा०

Question 6:

आज हमारे कई काम कंप्यूटर की मदद से होते हैं। सोचो और लिखो कि अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में हम कंप्यूटर का इस्तेमाल किन-किन उद््देश्यों के लिए करते हैं?

Answer:

व्यक्तिगत उद््देश्यों के लिए कंप्यूटर का प्रयोग—
1. मनोरंजन।
2. पढ़ाई-लिखाई।
3. ई-मेल द्वारा संदेश भेजना।
4. विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त करना।
5. अपना ज़रूरी रिकार्ड रखना।

सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए कंप्यूटर का प्रयोग—
1. आरक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करना।
2. सूचनाएँ प्रसारित करने में।
3. अपने उद्योगों की जानकारी देने के लिए।
4. विदेशी जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए।