NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 29 - वाक्यों का अशुद्धि-शोधन

Question 1:

निम्नलिखित वाक्यों को उचित विराम चिह्नोंं का प्रयोग करते हुए पुन: लिखिए—
(1) नारद ने कहा कैसे भेजता चपरासी सो रहा है
(2) क्या आपके सिर में दर्द रहता है एक गोली लीजिए और सिर दर्द गायब
(3) केशव बोला अम्मा जी से कहोगी तो बहुत मारूंगा
(4) हे प्रभो अब तो हमारा उद्धार करो
(5) नेता जी का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा
(6) लोकमान्य तिलक ने कहा स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
(7) भिक्षुक शीर्षक कविता सूर्यकांत त्रिपाठी निराला रचित है
(8) लंका के राजा क्रूर अत्याचारी और पतित रावण का विनाश हो कर ही रहा
(9) सभी एक साथ चिल्ला उठे हम भी चलेंगे आश्चर्य है हमें पूछा ही नहीं गया
(1०) गुरु जी बोले हे बालको कर्त्तव्य का पालन करना ही सच्चा धर्म है

Answer:

(1) नारद ने कहा, ''कैसे भेजता ? चपरासी सो रहा है।
(2) क्या आपके सिर में दर्द रहता है ? एक गोली लीजिए और सिर-दर्द गायब।
(3) केशव बोला, ''अम्मा जी से कहोगी, तो बहुत मारूंगा।
(4) हे प्रभो! अब तो हमारा उद्धार करो।
(5) नेता जी का नारा था, ''तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा।
(6) लोकमान्य तिलक ने कहा, ''स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।
(7) 'भिक्षुक शीर्षक कविता सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला रचित है।
(8) लंका के राजा—क्रूर, अत्याचारी और पतित रावण का विनाश हो कर ही रहा।
(9) सभी एक साथ चिल्ला उठे—''हम भी चलेंगे; आश्चर्य है, हमें पूछा ही नहीं गया।
(1०) गुरु जी बोले, ''हे बालको! कर्त्तव्य का पालन करना ही सच्चा धर्म है।