NCERT Solutions for Class 10 Science Hindi Chapter 3 - Chemical Reactions and Equations

Question 1:

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?

Answer:

यदि मैग्नीशियम रिबन नम वायु के संपर्क में रहता है तो उस पर सफेद रंग की मैग्नीशियम ऑक्साइड की पर्त जम जाती है, यह पर्त मैग्नीशियम के जलने में अवरोध पैदा करती है। इसलिए मैग्नीशियम रिबन को पहले रेगमार से साफ किया जाता है।

Question 2:

निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें—
(i) हाइड्रोजन + क्लोरीन ¾® हाइड्रोजन क्लोराइड
(ii) बेरियम क्लोराइड + एलुमीनियम सल्फेट ¾® बेरियम सल्फेट + एलुमीनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम + जल ¾® सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

Answer:

MBD_SR_VIGYAN_GXH_img1.jpg

Question 3:

निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें—
(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट का विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।
(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

Answer:

MBD_SR_VIGYAN_GXH_img2.jpg

Question 4:

किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है।
(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखें।
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखें।

Answer:

(i) ‘X’ का नाम है—बिना बुझा चूना अर्थात् कैल्शियम ऑक्साइड, CaO
MBD_SR_VIGYAN_GXH_img3.jpg

Question 5:

जल के विद्युत अपघटन में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताएँ।

Answer:

जल के विद्युत अपघटन में निम्न अभिक्रिया होती है—
MBD_SR_VIGYAN_GXH_img4
इस अभिक्रिया में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन 2:1 की मात्रा में मिलती है।
दुगुनी पाई जाने वाली गैस हाइड्रोजन है।

Question 6:

निम्नलिखित यौगिकों की संरचना चित्रित कीजिए— इथेनोइक अम्ल

Answer:

MBD_SR_VIGYAN_GXH_img25

Question 7:

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

Answer:

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो वह नीले रंग से भूरे रंग का हो जाता है। यह कॉपर सल्फेट के घोल में से कॉपर को प्रस्थापित करने की क्षमता रखता है।
MBD_SR_VIGYAN_GXH_img5
इस अभिक्रिया के दौरान CuSO4 का नीला रंग धीरे-धीरे फीका होता जाता है।

Question 8:

BaCl2 तथा Na2SO4 के बीच की अभिक्रिया से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दें।

Answer:

MBD_SR_VIGYAN_GXH_img6
MBD_SR_VIGYAN_GXH_img7

Question 9:

निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए—
MBD_SR_VIGYAN_GXH_img8

Answer:

MBD_SR_VIGYAN_GXH_img9