NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 4 - बया हमारी चिड़िया रानी !

Question 1:

सही विकल्प चुनिए-

Answer:
  1. (क) बया
  2. (ख) तिनके
  3. (ग) दाना
  4. (घ) पर
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

  1. (क)   बया पानी कहाँ से भरकर लाती है?

  2. (ख)   बच्चे बया के लिए आँगन किससे भर देंगे?

  3. (ग)   बच्चे बया के लिए ठंडा-ठंडा पानी किसमें भर देंगे?

  4. (घ)   बया जब अंडे सेएगी तो उसमें से क्या निकलेगा?

  5. (ङ)   बया के बच्चे उड़ने पर उसके पास कौन रहेगा?

Answer:
  1. (क) बया पानी नदियों से भरकर लाती है।
  2. (ख) बच्चे बया के लिए आँगन दानों से भर देंगे।
  3. (ग) बच्चे बया के लिए ठंडा-ठंडा पानी हौज में भर देंगे।
  4. (घ) बया जब अंडे सेएगी तो उसमें से बच्चे निकलेंगे।
  5. (ङ) बया के बच्चे उड़ने पर उसके पास हम रहेंगे।
Question 3:

सही वाक्य पर सही (✔) तथा गलत वाक्य पर गलत (✖) का निशान लगाइए-

(क) बया को ‘चिड़िया रानी’ कहा गया है।
(ख) बया अपना घोंसला ऊँची डाल पर लटकाती है।
(ग) बया खेतों से पानी लाती है।
(घ) बया अपने अंडे सेती है।
(ङ) बया के बच्चे पर निकलने के बाद उड़ जाते हैं।
Answer:
(क) बया को ‘चिड़िया रानी’ कहा गया है। (✔)
(ख) बया अपना घोंसला ऊँची डाल पर लटकाती है। (✔)
(ग) बया खेतों से पानी लाती है। (✖)
(घ) बया अपने अंडे सेती है। (✔)
(ङ) बया के बच्चे पर निकलने के बाद उड़ जाते हैं। (✔)
Question 4:

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

Answer:

तुझको दूर न जाने देंगे,
दानों से आँगन भर देंगे,
और हौज में भर देंगे हम,
मीठा-मीठा ठंडा पानी।

फिर अंडे सेएगी तू जब,
निकलेंगे नन्हे बच्चे तब,
हम आकर बारी-बारी से,
कर लेंगे उनकी निगरानी।

Question 5:

तुकांत शब्द लिखिए-

(क) पानी ____________________
(ख) भर ____________________
(ग) महल ____________________
(घ) ठंडा ____________________
(ङ) दाना ____________________
(च) बया ____________________
(छ) पास ____________________
(ज) मत ____________________
(झ) बारी ____________________
(ञ) हम ____________________
Answer:
  1. (क) रानी
  2. (ख) पर
  3. (ग) टहल
  4. (घ) डंडा
  5. (ङ) माना
  6. (च) गया
  7. (छ) आस
  8. (ज) खत
  9. (झ) हारी
  10. (ञ) गम
Question 6:

विलोम शब्द लिखिए-

(क) ऊँची × ____________________
(ख) ठंडा × ____________________
(ग) दूर × ____________________
(घ) रोना × ____________________
(ङ) मीठा × ____________________
(च) सही × ____________________
Answer:
  1. (क) नीची
  2. (ख) गरम
  3. (ग) पास
  4. (घ) हँसना
  5. (ङ) कड़वा
  6. (च) गलत
Question 7:

वाक्य बनाइए-

(क) चिड़िया ____________________
(ख) महल ____________________
(ग) खेतों ____________________
(घ) आँगन ____________________
(ङ) ठंडा ____________________
(च) पानी ____________________
(छ) बारी ____________________
(ज) बच्चे ____________________
(झ) नदी ____________________
Answer:
  1. (क) चिड़िया उड़ रही है।
  2. (ख) यह एक बड़ा महल है।
  3. (ग) खेतों में फ़सल पक गई है।
  4. (घ) घर के पीछे बड़ा आँगन है।
  5. (ङ) ठंडा शरबत पी लीजिए।
  6. (च) एक गिलास पानी ले आओ।
  7. (छ) अब बल्लेबाजी की बारी मेरी है।
  8. (ज) बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं।
  9. (झ) गंगा एक पवित्र नदी है।
Question 8:

वर्ग-पहेली में से पक्षियों के नाम ढूँढ़कर लिखिए-

  1. (क) ____________
  2. (ख) ____________
  3. (ग) ____________
  4. (घ) ____________
  5. (ङ) ____________
  6. (च) ____________
  7. (छ) ____________
  8. (ज) ____________
  9. (झ) ____________
  10. (ञ) ____________

Answer:
  1. (क) चिड़िया
  2. (ख) मैना
  3. (ग) बया
  4. (घ) कौआ
  5. (ङ) हंस
  6. (च) कबूतर
  7. (छ) कोयल
  8. (ज) मुरगा
  9. (झ) तोता
  10. (ञ) मोर
Question 9:

दिए गए स्थान पर भिन्न-भिन्न चिड़ियों के चित्र बनाकर रंग भरिए-

Answer:

विद्याथी स्वयं चित्र बनाकर उसमें रंग भरें।