NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 6 - बीरबल की खिचड़ी

Question 1:

सही विकल्प चुनिए-

Answer:
  1. (क) अकबर के
  2. (ख) चतुराई के लिए
  3. (ग) यमुना के पानी में
  4. (घ) दीपक का
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

  1. (क)   बीरबल कौन थे?

  2. (ख)   अकबर कहाँ से होकर जा रहे थे?

  3. (ग)   अकबर को किस बात का विश्वास नहीं हुआ?

  4. (घ)   हाँडी कहाँ लटकी हुई थी?

  5. (ङ)   आग कहाँ जल रही थी?

Answer:
  1. (क) बीरबल अकबर के दरबार के एक विद्वान थे।
  2. (ख) अकबर एक गाँव से होकर जा रहे थे।
  3. (ग) अकबर को इस बात का विश्वास नहीं हुआ कि व्यक्ति रातभर यमुना के पानी में खड़ा रह सकता है।
  4. (घ) हाँडी बाँस के ऊपरी सिरे पर लटकी हुई थी।
  5. (ङ) आग हाँडी से बहुत नीचे भूमि पर जल रही थी।
Question 3:

सही वाक्य पर सही (✔) तथा गलत वाक्य पर गलत (✖) का निशान लगाइए-

(क) बीरबल अपनी चतुराई से बादशाह को भी हरा देते थे।
(ख) अकबर को व्यक्ति की बात का विश्वास हो गया।
(ग) व्यक्ति पूरी रात यमुना के पानी में खड़ा रहा।
(घ) राजमहल से दीपक का प्रकाश आ रहा था।
(ङ) अकबर ने पानी में खड़े व्यक्ति को दंड दिया।
Answer:
(क) बीरबल अपनी चतुराई से बादशाह को भी हरा देते थे। (✔)
(ख) अकबर को व्यक्ति की बात का विश्वास हो गया। (✖)
(ग) व्यक्ति पूरी रात यमुना के पानी में खड़ा रहा। (✔)
(घ) राजमहल से दीपक का प्रकाश आ रहा था। (✔)
(ङ) अकबर ने पानी में खड़े व्यक्ति को दंड दिया। (✖)
Question 4:

वर्ण विच्छेद कीजिए-

Answer:

Question 5:

अशुद्/ शब्दों को शुद्/ करके लिखिए-

(क) गांव ____________________
(ख) गरमि ____________________
(ग) वयक्ति ____________________
(घ) सवयं ____________________
(ङ) यमूना ____________________
(च) खीचड़ि ____________________
(छ) बादसाह ____________________
(ज) लंवे ____________________
(झ) दिपक ____________________
(ञ) उपसथित ____________________
Answer:
  1. (क) गाँव
  2. (ख) गरमी
  3. (ग) व्यक्ति
  4. (घ) स्वयं
  5. (ङ) यमुना
  6. (च) खिचड़ी
  7. (छ) बादशाह
  8. (ज) लंबे
  9. (झ) दीपक
  10. (ञ) उपस्थित
Question 6:

शब्द लिखिए-

Answer:

Question 7:

किसने कहा? किससे कहा?

Answer:

Question 8:

वाक्य बनाइए-

(क) अनेक ____________________
(ख) बादशाह ____________________
(ग) गाँव ____________________
(घ) बातें ____________________
(ङ) विश्वास ____________________
(च) रात ____________________
(छ) दीपक ____________________
(ज) पानी ____________________
(झ) गरमी ____________________
(ञ) दुखी ____________________
Answer:
  1. (क) यहाँ अनेक फूल हैं।
  2. (ख) बादशाह अकबर दरबार में बैठे थे।
  3. (ग) मेरा गाँव बहुत सुंदर है।
  4. (घ) वह बहुत बातें करता है।
  5. (ङ) मैं तुम पर विश्वास करती हूँ।
  6. (च) चाँद रात में निकलता है।
  7. (छ) बाहर दीपक जल रहा है।
  8. (ज) पानी बहुत गरम है।
  9. (झ) गरमी में शरबत पीना चाहिए।
  10. (ञ) दुखी मत हो, सब अच्छा होगा।
Question 9:

दिए गए बादशाह के चित्र में रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं चित्र में रंग भरें।