NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 17 - बोलने वाली माँद

Question 1:

सही विकल्प चुनिए-

Answer:
(क) खरनखर
(ख) माँद
(ग) दधिपुच्छ
(घ) ऐ मेरी माँद!
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

  1. (क)   शेर क्या सोचकर माँद में छिपकर बैठ गया?

  2. (ख)   सियार को माँद के द्वार पर क्या दिखा?

  3. (ग)   सियार ने माँद से क्या कहा कि वह भीतर कब आएगा?

  4. (घ)   सिंह ने क्या सोचा कि उसके पुकारने पर हाथ से क्या चला जाएगा?

  5. (ङ)   सिंह की दहाड़ से कौन चौकन्ने हो गए?

Answer:
  1. (क) शेर यह सोचकर माँद में छिपकर बैठ गया कि जब कोई पशु इसमें घुसेगा तो वह उसे दबोच लेगा।
  2. (ख) सियार को माँद के द्वार पर सिंह के पैरों के चिह्न दिखाई दिए।
  3. (ग) सियार ने माँद से कहा कि वह भीतर तब आएगा जब वह सियार के पुकारने पर उत्तर देगा।
  4. (घ) सिंह ने सोचा कि उसके पुकारने पर शिकार उसके हाथ से चला जाएगा।
  5. (ङ) सिंह की दहाड़ से आस-पास के पशु चौकन्ने हो गए।
Question 3:

सही वाक्य पर सही (✔) तथा गलत वाक्य पर गलत (✖) का निशान लगाइए-

(क) सिंह माँद की खोज में घूम रहा था।
(ख) सिंह का पेट भरा हुआ था।
(ग) सिंह को एक बिल दिखाई दिया।
(घ) सिंह माँद में एक ओर छिपकर बैठ गया।
(ङ) सियार ने माँद को कई बार बोलते सुना था।
Answer:
(क) सिंह माँद की खोज में घूम रहा था।
(ख) सिंह का पेट भरा हुआ था।
(ग) सिंह को एक बिल दिखाई दिया।
(घ) सिंह माँद में एक ओर छिपकर बैठ गया।
(ङ) सियार ने माँद को कई बार बोलते सुना था।
Question 4:

विपरीत लिंग वाले चित्रें का मिलान कीजिए-

Answer:

Question 5:

वर्ण-विच्छेद कीजिए-

Answer:

Question 6:

में / मैं वाले तीन वाक्य लिखिए-

Answer:

Question 7:

है / हैं/ हूँ वाले तीन वाक्य लिखिए-


Answer:

Question 8:

दी गई मात्रओं वाले तीन-तीन शब्द लिखिए-

Answer:

Question 9:

वाक्य बनाइए-

(क) सिंह ____________________
(ख) चूहा ____________________
(ग) हाथ ____________________
(घ) अँधेरा ____________________
(ङ) पशु ____________________
(च) चुप ____________________
(छ) उपाय ____________________
(ज) पता ____________________
(झ) आज ____________________
(ञ) चंपत ____________________
Answer:

Question 10:

दिए गए चित्र में रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं चित्र में रंग भरें।