NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 1 - सीखो

Question 1:

सही विकल्प चुनिए-

Answer:
  1. (क) हँसना
  2. (ख) अँधेरा
  3. (ग) गाना
  4. (घ) धुएँ से
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

  1. (क)   हमें तरु की झुकी डालियों से क्या सीखना चाहिए?

  2. (ख)   हवा के झोंकों से हमें क्या सीखना चाहिए?

  3. (ग)   सूरज की किरणों से हमें क्या सीखना चाहिए?

  4. (घ)   लता और पेड़ों से हमें क्या सीखना चाहिए?

  5. (ङ)   पृथ्वी से हमें क्या सीखना चाहिए?

Answer:
  1. (क) तरु की झुकी डालियों से हमें नित शीश झुकाना सीखना चाहिए।
  2. (ख) हवा के झोंकों से हमें कोमल भाव बहाना सीखना चाहिए।
  3. (ग) सूरज की किरणों से हमें जगना और जगाना सीखना चाहिए।
  4. (घ) लता और पेड़ों से हमें सबको गले लगाना सीखना चाहिए।
  5. (ङ) पृथ्वी से हमें प्राणियों की सच्ची सेवा करनी सीखनी चाहिए।
Question 3:

सही वाक्य पर सही (✔) तथा गलत वाक्य पर गलत (✖) का निशान लगाइए-

(क) दूध / और पानी शीश झुकाना सिखाते हैं।
(ख) जल/ध।रा से जीवन-पथ पर आगे बढ़ना सीखना चाहिए।
(ग) हवा के झोंके कोमल भाव से बहना सिखाते हैं।
(घ) धुएँ से सबको काला करना सीखना चाहिए।
(ङ) दीपक से तेल जलाना सीखना चाहिए।
Answer:
(क) दूध / और पानी शीश झुकाना सिखाते हैं। (✖)
(ख) जल/ध।रा से जीवन-पथ पर आगे बढ़ना सीखना चाहिए। (✔)
(ग) हवा के झोंके कोमल भाव से बहना सिखाते हैं। (✔)
(घ) धुएँ से सबको काला करना सीखना चाहिए। (✖)
(ङ) दीपक से तेल जलाना सीखना चाहिए। (✖)
Question 4:

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

Answer:
  1. (क)   सीख हवा के झोंकों से लो,
    कोमल भाव बहाना।
    दूध तथा पानी से सीखो,
    मिलना और मिलाना।
  2. (ख)  सूरज की किरणों से सीखो,
    जगना और जगाना।
    लता और पेड़ों से सीखो,
    सबको गले लगाना।
Question 5:

नाम लिखिए-

Answer:
  1. (क)
    1. नीम
    2. पीपल
    3. बरगद
  2. (ख)
    1. गुलाब
    2. कमल
    3. सूरजमुखी
  3. (ग)
    1. गंगा
    2. यमुना
    3. कावेरी
Question 6:

तुकांत शब्द लिखिए-

(क) फूल ____________________
(ख) ध।रा ____________________
(ग) भाव ____________________
(घ) पथ ____________________
(ङ) लता ____________________
(च) सच्ची ____________________
(छ) सेवा ____________________
(ज) पेड़ ____________________
Answer:
  1. (क) भूल
  2. (ख) तारा
  3. (ग) ताव
  4. (घ) रथ
  5. (ङ)पता
  6. (च)कच्ची
  7. (छ)मेवा
  8. (ज) भेड़
Question 7:

पर्यायवाची शब्द लिखिए-

(क) फूल ________   ________   ________
(ख) तरु ________   ________   ________
(ग) हवा ________   ________   ________
(घ) सूरज ________   ________   ________
(ङ) पृथ्वी ________   ________   ________
(च) जल ________   ________   ________
Answer:
(क) पुष्प सुमन कुसुम
(ख) पेड़ वृक्ष विटप
(ग) वायु समीर पवन
(घ) सूर्य रवि दिनकर
(ङ) धरती धरा वसुध।
(च) पानी नीर तोय
Question 8:

वाक्य बनाइए-

(क) नित ____________________
(ख) कोमल ____________________
(ग) पानी ____________________
(घ) दूध ____________________
(ङ) सूरज ____________________
(च) दीपक ____________________
(छ) पृथ्वी ____________________
(ज) जीवन ____________________
Answer:
  1. (क) वह नित पाठशाला जाता है।
  2. (ख) माँ का हृदय कोमल होता है।
  3. (ग) प्रतिदिन बहुत सारा पानी पीना चाहिए।
  4. (घ) मोहन दिन में दो बार दूध पीता है।
  5. (ङ) सूरज पूर्व में चमकता है।
  6. (च) बाहर दीपक जला दो।
  7. (छ) पृथ्वी गोल है।
  8. (ज) हमारा जीवन अनमोल है।