NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 8 - तुकांत शब्द

Question 1:

इनके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है ?

  1. जलते बल्ब के आसपास ..................
  2. खेतों में ..................
  3. इकट्ठे पानी के ऊपर ..................
  4. फूलों पर ..................
  5. कचरे के ढेर पर ..................
  6. हलवाई की मिठाइयों पर ..................

Answer:

  1. जलते बल्ब के आसपास — पतंगा
  2. खेतों में — टिड्डी
  3. इकट्ठे पानी के ऊपर — मच्छर
  4. फूलों पर — भंवरे, तितली।
  5. कचरे के ढेर पर — मक्खी, मच्छर।
  6. हलवाई की मिठाइयों पर — मक्खी।

Question 2:

जब बूढ़ी अम्मा उड़ी जा रही थी तो उन्होंने आसमान को हर तरह से मनाने की कोशिश की। बताओ, उन्होंने क्या-क्या कहा होगा ?

  1. घबराकर
  2. गिड़गिड़ाकर
  3. गुस्से से
  4. तरकीब सूझने पर।

Answer:

  1. घबराकर—''अरे बेटा ! यह तुम क्या कर रहे हो ? मैं गिर जाऊँगी।''
  2. गिड़गिड़ाकर—''बेटा ! मेरा झाड़ू छोड़ दो।''
  3. गुस्से से—''ऐ ! तू मानेगा कि नहीं ?''
  4. तरकीब सूझने पर—''अच्छा बेटा, अब मैं तुम्हें नहीं मारूँगी।''

Question 3:

कौन किस पर अकड़ जमाता होगा ?

  1. आसमान में
  2. खेल में
  3. जंगल में
  4. स्कूल में
  5. नदी में
  6. घर में।

Answer:

  1. आसमान में—चाँद, सितारों पर।
  2. खेल में—कप्तान, खिलाड़ियों पर।
  3. जंगल में—शेर, अन्य जीवों पर।
  4. स्कूल में—अध्यापक, बच्ïचों पर।
  5. नदी में—बड़ी मछली, छोटी मछलियों पर।
  6. घर में—बड़े, छोटों पर।

Question 4:

पानी के टपकने की टिपटिप-टिपटिप आवाज़ आ रही थी। सोचो और लिखो ये आवाज़ें कब सुनाई पड़ती हैं ?
खर्र-खर्र भिन-भिन ठक-ठक
चर्र-चर्र भक-भक तड़-तड़

Answer:

खर्र-खर्र—सोते हुए खर्राटे की।
भिन-भिन—मक्खी के भिनभिनाने की।
ठक-ठक—हथौड़ी से ठोकने की।
चर्र-चर्र—किसी चीज़ के टूटने की।
भक-भक—इंजन के चलने की।
तड़-तड़—टहनी के टूटने की।

Question 5:

बंदर ने रोटी बराबर बाँटने के लिए तराजू का इस्तेमाल किया। तराजू का इस्तेमाल चीज़ों को तोलने के लिए करते हैं। नीचे दी गई चीज़ों में से किन चीज़ों को तोलकर खरीदा जाता है ?

Answer:

कुम्हाड़ा, तरबूज, मटर।

Question 6:

दिन-दीन , मेला—मैला
ऊपर दिए गए शब्दों के जोड़ों में केवल एक मात्रा बदली गई है। किसी भी मात्रा को बदलने से अर्थ भी बदल जाता है। ऐसे और जोड़े बनाओ। देखें, कौन सबसे ज्यादा जोड़े ढूँढ पाता है।

Answer:

  1. कुल—कूल
  2. हट—हाट
  3. कर—कार
  4. घर—घोर
  5. पट—पटु
  6. और—ओर
  7. तव—तब
  8. कृति—कृती।

Question 7:

हम गेहूँ पिसवाने आटा-चक्की पर जाते हैं। हम इन कामों के लिए कहाँ जाते हैं ?

  1. आटा खरीदने
  2. पंचर बनवाने
  3. दूध खरीदने
  4. जूते की मरम्मत करवाने
  5. सुराही खरीदने
  6. कॉपी-किताब खरीदने
  7. बाल कटवाने।

Answer:

  1. आटा खरीदने — पंसारी की दुकान पर
  2. पंचर बनवाने — साइकिल पंचर बनवाने वाले के पास।
  3. दूध खरीदने — दूध की डेयरी पर।
  4. जूते की मुरम्मत करवाने — मोची की दुकान पर।
  5. सुराही खरीदने — कुम्हार के पास।
  6. कॉपी-किताब खरीदने — किताबों की दुकान पर।
  7. बाल कटवाने — नाई की दुकान पर।