Question 1:
इन वाक्यों को अपने ढंग से लिखकर बताओ।
- शेर आग-बबूला हो उठा।
- उसकी ज़रा खबर लो न।
- उस मकड़ी को तो मैं चुटकी बजाते ही खत्म कर देती हूँ।
- जंगल के राजा के मुँह से ऐसी भाषा कहीं शोभा देती है।
Answer:
- शेर गुस्से से भर गया।
- ज़रा उसकी भी खबर लो।
- उस मकड़ी को तो मैं अभी खत्म कर देती हूँ।
- जंगल के राजा को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती।
Question 2:
अम्मा उसे घूरकर देखती तो आसमान थोड़ा हट जाता।
कब-कब ऐसा होता है, जब तुम्हें कोई घूरकर देखता है।
जैसे—मेरा दोस्त मुझे घूरकर देखता है जब मैं उसका मज़ाक उड़ाता हूँ।
मेरे पिता ........................................
मेरे शिक्षक ........................................
मेरी बहन/मेरा भाई ........................................
Answer:
मेरे पिता जी मुझे घूरकर देखते हैं जब मैं उनका कहना नहीं मानता।
मेरे शिक्षक मुझे घूरकर देखते हैं जब मैं अपना काम सुंदर ढंग से नहीं करता।
मेरी बहन/मेरा भाई मुझे घूरकर देखते हैं जब मैं उनसे शरारत करता हूँ।
Question 3:
शेर ने किसान से कहा—अपना बैल मुझे दे दो वरना मैं तुझे खा जाऊँगा। वरना शब्द का इस्तेमाल करते हुए तुम भी तीन वाक्य बनाओ।
Answer:
- पुलिस ने चोर को डाँटते हुए कहा—सच-सच बता दो वरना खूब मार पड़ेगी।
- पिता ने बेटे से कहा—जल्दी से स्कूल जाओ वरना देर हो जाएगी।
- अध्यापक ने विद्यार्थियों से कहा—सुंदर लिखाई करो वरना सबको सज़ा मिलेगी।
Question 4:
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खिंची हुई है। उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्यों को अपने शब्दों में लिखो।
- बित्तो घोड़े पर सवार हो गई।
- तुम घर की गाय को शेर के हवाले कर रहे थे।
- अगर बैल आपके हाथ न आए तो मेरा नाम भेड़िया नहीं।
- शेर को देखते ही किसान के होश-हवास गुम हो गए।
Answer:
- नदी पार करने के लिए हम नाव पर सवार हो गए।
- तुम देश का खज़ाना शत्रुओं के हवाले कर रहे थे।
- आज सुबह-सुबह मेरा एक बेवकूफ से पाला पड़ गया।
- अगर शिकार आपके हाथ न आए तो मुझे कहना।
- डाकुओं को अपने सामने देखकर मेरे तो होश-हवास गुम हो गए।
Question 5:
पाठशाला में और घर में तुम्हें क्या-क्या करने के लिए कहा जाता है और क्या-क्या करने के लिए मना किया जाता है।
Answer:
करो
स्कूल
- पढ़ाई, लिखाई।
- अनुशासन का पालन करो।
- घर
- माता-पिता की सेवा व सहायता करो
- बड़ों की आज्ञा का पालन करो। मत करो
मत करो
स्कूल
- शरारतें, लड़ाई-झ$गड़ा।
- किसी से बुरा बर्ताव।
- घर
- कागज़ और दूसरी चीज़ें आदि फेंक कर घर गंदा मत करो।
- छोटों से लड़ाई-झगड़ा मत करो।
Question 6:
नीचे कहानी में से कुछ वाक्य दिए गए हैं। इन्हें अपने शब्दों में लिखो—
- टिपटिपवा कौन-सी बला है ?
- पत्नी की बात धोबी को जँच गई।
- बाघ बिना चूँ-चपड़ किए भीगी बिल्ली बना धोबी के पीछे-पीछे चल दिया।
- ज़रा पोथी बाँच कर बताइए वह कहाँ है ?
Answer:
- टिपटिपवा कौन-सी मुसीबत है ?
- पत्नी की बात धोबी को अच्छी लग गई।
- बाघ सहम कर बिना कुछ बोले धोबी के पीछे-पीछे चल दिया।
- ज़रा किताब देख कर बताइए वह कहाँ है ?
Question 7:
कभी-कभी हम अपनी बात करते हुए ऐसे शब्द भी बोल देते हैं, जिनकी कोई ज़रूरत नहीं होती। इसी तरह इन वाक्यों में कुछ शब्द फालतू हैं। उन्हें ढूँढ़कर अलग करो—
- बाज़ार से हरा धनिया पत्ती भी ले आना।
- एक पीला पका पपीता काट लो।
- अरे ! रस में इतनी सारी ठंडी बर्फ क्यों डाल दी ?
- ज़ेबा, बगीचे से दो ताज़े नींबू तोड़ लो।
- बेकार की फालतू बात मत करो।
Answer:
- बाज़ार से हरा धनिया भी ले आना। (पत्ती)
- एक पका पपीता काट लो। (पीला)
- अरे ! रस में इतनी सारी बर्फ क्यों डाल दी ? (ठंडी)
- ज़ेबा, बगीचे से दो नींबू तोड़ लो। (ताज़े)
- बेकार की बात मत करो। (फालतू)
Question 8:
हवाई जहाज़ आसमान उड़ रहा है।
तुम्हें यह वाक्य कुछ अटपटा लग रहा होगा। इस वाक्य को फिर से पढ़ो।
हवाई जहाज़ आसमान में उड़ रहा है।
अब इसी तरह इन वाक्यों को ठीक करो।
- धूप बैठकर ढोकला खाया।
- पुतुल काम करने मना कर दिया।
- लता सब मूँगफली खिलाई।
- पहाड़ी गाँवों बाघ डर बना रहता है।
अब वे सभी शब्द फिर से लिखो जिन्हें तुमने जोड़ा है।
Answer:
- धूप में बैठकर ढोकला खाया।
- पुतुल ने काम करने से मना कर दिया।
- लता ने सब को मूँगफली खिलाई।
- पहाड़ी गाँवों में बाघ का डर बना रहता है।
Question 9:
अलग-अलग निशानों से पता चलता है कि बात कैसे कही गई होगी। अब नीचे लिखे वाक्यों में सही निशान लगाओ। अब इन्हें बोलकर देखो।
। ! ?
- नानी चीख उठी साँप
- साँप धीरे-धीरे रेंग रहा था
- क्या तुम बाज़ार चलोगी
- चुपचाप बैठो हिलना-डुलना मत
- तुम्हें यह कहानी कैसी लगी
- अहा कितनी मीठी है
Answer:
- नानी चीख उठी, ''साँप !"
- साँप धीरे-धीरे रेंग रहा था।
- क्या तुम बाज़ार चलोगी ?
- चुपचाप बैठो ! हिलना-डुलना मत।
- तुम्हें यह कहानी कैसी लगी ?
- अहा ! कितनी मीठी है।
Question 10:
साँप धीरे-धीरे रेंग रहा था।
यहाँ धीरे शब्द का दो बार इस्तेमाल किया गया है। ऐसे ही और कुछ शब्द लिखो और उनसे वाक्य बनाओ।
Answer:
- चलते-चलते—हमें चलते-चलते शाम हो गई।
- पीछे-पीछे—भिखारी हमारे पीछे-पीछे आता रहा।
- धीरे-धीरे—बूढ़ा व्यक्ति धीरे-धीरे चल रहा था।
- भागते-भागते—खिलाड़ी भागते-भागते अचाानक रुक गया।
- आते-आते—तुमने आते-आते बहुत देर कर दी।