Question 1:
सर्वनाम किसे कहते हैं? इसके भेदों के नाम लिखें ।
अथवा
सर्वनाम की परिभाषा देते हुए इसके भेदों की चर्चा करें।
Answer:
जो शब्ïद संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे—मैं, तुम, आप, वह आदि।
इसके पाँच भेद हैं—
(i) पुरुष वाचक सर्वनाम।
(ii) निश्चय वाचक सर्वनाम।
(iii) अनिश्चय वाचक सर्वनाम।
(iv) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम।
(v) प्रश्न वाचक सर्वनाम।