NCERT Solutions for Class 10 Hindi Chapter 7 - तोप

Getting a good grasp on the topics of the subject leads to excellent results. So, go ahead and start studying with the help of top NCERT Solutions. The solutions include relevant and accurate questions and answers related to the chapter. The experts have formulated the NCERT Solutions for Class 10th as per the latest exam pattern and syllabus. We have made sure to frame the solutions in an easy-to-understand language so that students can efficiently and effectively prepare for their exams.

The poem “Top” is written by Viren Dangwal where he has represented the historical heritage in a way that can be both good and bad. He has given the example of a great heritage i.e. Company Bagh. It is considered a good heritage which was given by the Britishers. Simultaneously, the poet talks about the cannon which is placed at its mouth. That cannon have killed our freedom fighters mercilessly. At last, he describes the present state of Cannon and how it has come to its end. Similarly, the ego of dictators has also faded with time.

Question 1:

विरासत में मिली चीज़ों की बड़ी संभाल क्यों होती है। स्पष्ट कीजिए।

Answer:

विरासत से तात्पर्य उत्तराधिकार में मिला धन एवं वस्तुएँ होती हैं। विरासत में मिली इन चीज़ों में हम अपने पूर्वजों की उपस्थिति को अनुभव करते हैं। इसके साथ-साथ ये हमें हमारे पूर्वजों की निरंतर याद दिलाती हैं। ये वस्तुएँ हमें बताती हैं कि हमारे पूर्वजों ने अपना जीवन कैसा बिताया होगा। ये हमें उनकी उपलब्धियों के विषय में भी बताती हैं। विरासत में मिली चीज़ों को अपने पूर्वजों के आशीर्वाद के रूप में भी संभालकर रखा जाता है। अत: विरासत में मिली चीज़ों का बहुत महत्व होता है।

Question 2:

इस कविता से आपको तोप के विषय में क्या जानकारी मिलती है?

Answer:

'तोप' कविता हमें कंपनी बाग में रखी तोप के विषय में बताती है कि यह सन 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय अंग्रेज़ी सेना द्वारा प्रयोग की गई तोप है। इसे वर्ष में दो बार चमकाया जाता है और यह हमारी धरोहर के रूप में विद्यमान है। यह वही तोप है, जिसने अनेक देशभक्त वीरों को मौत के घाट उतार दिया था। अब यह बच्चों की घुड़सवारी करने के काम आती है। कभी-कभी छोटी शैतान चिड़ियाँ इसके भीतर घुस जाया करती हैं। वे इस ओर संकेत करती हैं कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, एक न एक दिन उसे धराशायी होना ही पड़ता है।

Question 3:

कंपनी बाग में रखी तोप क्या सीख देती है?

Answer:

कंपनी बाग में रखी तोप हमें बताती है कि अत्याचारी की ताकत कितनी भी अधिक क्यों न हो, उसे मनुष्य के संयुक्त प्रयासों और विद्रोह के सामने झुकना ही पड़ता है। इसके अतिरिक्त यह हमें सिखाती है कि हमें भविष्य में कभी किसी ऐसी विदेशी कंपनी को अपने देश में पाँव जमाने नहीं देना चाहिए, जिसकी नीयत ठीक न हो। यदि ऐसा हो गया, तो हमारा देश फिर से गुलाम हो सकता है।

Question 4:

कविता में तोप को दो बार चमकाने की बात की गई है। ये दो अवसर कौन-से होंगे?

Answer:

ये दो अवसर संभवत: 15 अगस्त एवं 26 जनवरी होंगे। यह तोप हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती है। ये दोनों अवसर भी इसी से जुड़े हुए हैं।

Question 5:

निम्न का भाव स्पष्ट कीजिए—

अब तो बहरहाल
छोटे लड़कों की घुड़सवारी से अगर यह फारिग हो
तो उसके ऊपर बैठकर
चिड़ियाँ ही अकसर करती हैं गपशप।

Answer:

कवि ने स्पष्ट किया है कि सन 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में प्रयोग की गई तोप हमारी विरासत के रूप में कंपनी बाग में विद्यमान है। अब इस तोप का कोई महत्व नहीं रहा। कंपनी बाग में घूमने के लिए आने वाले छोटे-छोटे लड़के अब इस पर घुड़सवारी करते हैं। कभी-कभी इस तोप पर चिड़ियाँ बैठती हैं, जो अपनी चहचहाहट से आपस में बातें करती हुई प्रतीत होती हैं।

Question 6:

निम्न का भाव स्पष्ट कीजिए—

वे बताती हैं कि दरअसल कितनी भी बड़ी हो तोप
एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद।

Answer:

कवि यहाँ स्पष्ट करना चाहता है कि कोई कितना भी बड़ा और शक्तिशाली क्यों न हो, उसका एक न एक दिन अंत अवश्य होता है। कंपनी बाग में रखी तोप इस बात का प्रमाण थी। वह भी किसी समय शक्तिशाली तोप थी, किंतु आज वह निरर्थक हो गई है। अत: मनुष्य को अपनी शक्ति और बाहुबल पर घमंड नहीं करना चाहिए।

Question 7:

निम्न का भाव स्पष्ट कीजिए—

उड़ा दिए थे मैंने
अच्छे-अच्छे सूरमाओं के धज्जे।

Answer:

कवि इन पंक्तियों में कंपनी बाग में रखी तोप के विषय में बताता है। कवि कहता है कि किसी समय यह तोप बहुत शक्तिशाली थी। ब्रिटिश सेना ने भारतीय देशभक्तों का दमन करने के लिए इसका प्रयोग किया था। यह तोप एक ही समय में बड़े-बड़े वीरों की धज्जियाँ उड़ाने में सक्षम थी।