NCERT Solutions for Class 10 Science Hindi Chapter 8 - Human Eye and Colourful World

Question 1:

नेत्र की समंजन क्षमता से क्या अभिप्राय है?

Answer:

नेत्र के लैंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है, समंजन कहलाती है। इसी के कारण नेत्र अल्पतम दूरी और दूर-बिंदु को नियोजित कर पाता है। सामान्य अवस्था में नेत्र की समंजन क्षमता 4 डायोप्टर होती है।

Question 2:

निकट दृष्टिदोष का कोई व्यक्ति 1.2 m से अधिक दूरी पर रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख सकता। इस दोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त संशोधन लैंस किस प्रकार का होना चाहिए?

Answer:

अवतल लैंस।

Question 3:

मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु तथा निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं?

Answer:

किसी वस्तु को निकट की वस्तु को आराम से सुस्पष्ट देखने के लिए वस्तु को नेत्रों से कम-से-कम 25 सेमी. दूर रखना होगा। एक सामान्य नेत्र 25सेमी. से अनंत दूरी तक रखी सभी वस्तुओं को सुस्पष्ट देख सकता है।

Question 4:

अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है। वह विद्यार्थी किस दृष्टिरोग से पीड़ित है? इसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता है?

Answer:

इस अवस्था में विद्यार्थी निकट दृष्टि रोग (मायोपिया) से पीड़ित है। उसे उचित क्षमता के अवतल लैंस से संशोधित किया जा सकता है।