NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 12 - एक जादुई पिटारा

Question 1:

सही विकल्प चुनिए-

Answer:
(क) बाग में
(ख) मधुमक्खीयाँ
(ग) भिनभिन
(घ) रस
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

  1. (क)   मधुमक्खियों के पंख क्याें थक जाते हैं?

  2. (ख)   जड़ें क्या करती हैं?

  3. (ग)   पत्ते क्या करते हैं?

  4. (घ)   चिड़िया क्या बनाने के लिए परिश्रम करती है?

  5. (ङ)   सब क्या करके जीते हैं?

Answer:
  1. (क) मधुमक्खियों के पंख सारा दिन रस इकट्ठा करने से थक जाते हैं।
  2. (ख) जड़ें मिट्टी से पानी खींचती हैं।
  3. (ग) पत्ते दिनभर खाना बनाते हैं।
  4. (घ) चिड़िया घोंसला बनाने के लिए परिश्रम करती है।
  5. (ङ) सब परिश्रम करके जीते हैं।
Question 3:

सही वाक्य पर सही (✔) तथा गलत वाक्य पर गलत (✖) का निशान लगाइए-

(क) पढ़ते-पढ़ते सिमरन थक गई थी।
(ख) सिमरन पढ़ना नहीं चाहती थी।
(ग) मधुमक्खियाँ एक पत्ते से दूसरे पत्ते तक उड़ रही थीं।
(घ) जडे़ं दिनभर खाना बनाती हैं।
(ङ) पेड़ बहुत परिश्रम करते हैं।
(च) चिड़िया दाना ढूँढ़ने के लिए सारे दिन उड़ती है।
Answer:
(क) पढ़ते-पढ़ते सिमरन थक गई थी।
(ख) सिमरन पढ़ना नहीं चाहती थी।
(ग) मधुमक्खियाँ एक पत्ते से दूसरे पत्ते तक उड़ रही थीं।
(घ) जडे़ं दिनभर खाना बनाती हैं।
(ङ) पेड़ बहुत परिश्रम करते हैं।
(च) चिड़िया दाना ढूँढ़ने के लिए सारे दिन उड़ती है।
Question 4:

रिक्त स्थान भरिए-

पढ़ो,
फल,
पानी,
कान,
आराम,
थक,
पत्ते,
मधुमक्खी
  1. (क) मैं तो ____________ गई।
  2. (ख) घर आओ तो फिर ____________।
  3. (ग) मैं भी ____________ बनना चाहती हूँ।
  4. (घ) सिमरन ने ________________ बंद कर लिए।
  5. (ङ) मैं ______________ से खड़ा रहता हूँ।
  6. (च) __________________ दिन भर खाना बनाते हैं।
  7. (छ) जड़ें मिट्टी से __________________ खींचती हैं।
  8. (ज) __________________ तो हम ही खा लेते हैं।
Answer:
  1. (क) थक
  2. (ख) पढ़ो
  3. (ग) मधुमक्खी
  4. (घ) कान
  5. (ङ) आराम
  6. (च) पत्ते
  7. (छ) पानी
  8. (ज) फल
Question 5:

विलोम शब्द लिखिए-

Answer:
  1. (क) रात
  2. (ख) रोना
  3. (ग) गलत
  4. (घ) झूठ
  5. (ङ) नीचे
  6. (च) अधूरा
  7. (छ) काम
  8. (ज) हार
Question 6:

चित्र देखकर सही क्रिया लिखिए-


Answer:

Question 7:

वाक्य बनाइए-

(क) पेड़ ____________________
(ख) बाग ____________________
(ग) पुस्तक ____________________
(घ) मधुमक्खी ____________________
(ङ) फूल ____________________
(च) मौज ____________________
(छ) परिश्रम ____________________
(ज) मन ____________________
(झ) दाना ____________________
(ञ) काम ____________________
Answer:
  1. (क) यह हरा पेड़ है।
  2. (ख) यह सुंदर बाग है।
  3. (ग) वह पुस्तक मुझे दे दो।
  4. (घ) मधुमक्खी शहद बनाती है।
  5. (ङ) मुझे फूल बहुत पसंद है।
  6. (च) शोभित की हमेशा मौज रहती है।
  7. (छ) परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
  8. (ज) हमें मन लगाकर पढ़ना चाहिए।
  9. (झ) चिड़िया दाना चुगकर लाती है।
  10. (ञ) मैंने अपना काम खतम कर लिया।
Question 8:

दिए गए चित्र में रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं चित्र में रंग भरें।