NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 15 - भारत

Question 1:

सही विकल्प चुनिए-

Answer:
(क) प्यारा
(ख) समुद्र
(ग) हिमालय
(घ) पवित्र
Question 2:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

  1. (क)   हमें सदैव किसका गुण गाना चाहिए?

  2. (ख)   भारत की कौन-कौन सी चीजें प्यारी हैं?

  3. (ग)   भारत के रत्न जवाहर कैसे हैं?

  4. (घ)   भारत के अंतर्यामी किन्हें कहा गया है?

  5. (ङ)   भारत के पुत्र कैैसे हैं?

Answer:
  1. (क) हमें सदैव भारत का गुण गाना चाहिए।
  2. (ख) भारत के अन्न, जल और फल-फूल प्यारे हैं।
  3. (ग) भारत के रत्न जवाहर न्यारे हैं।
  4. (घ) भारत के अंतर्यामी राम और कृष्ण को कहा गया है।
  5. (ङ) भारत के पुत्र नामी हैं।
Question 3:

सही वाक्य पर सही (✔) तथा गलत वाक्य पर गलत (✖) का निशान लगाइए-

(क) भारत के चरण गंगा नदी धो रही है।
(ख) भारत का मुकुट सूर्य है।
(ग) कविता में कृष्णा-कावेरी नदियों का वर्णन है।
(घ) भारत के लोग सदैव भारत के गुण गाते हैं।
(ङ) भारत के लोग हर विधि से भारत का सुयश बढ़ाते हैं।
Answer:
(क) भारत के चरण गंगा नदी धो रही है।
(ख) भारत का मुकुट सूर्य है।
(ग) कविता में कृष्णा-कावेरी नदियों का वर्णन है।
(घ) भारत के लोग सदैव भारत के गुण गाते हैं।
(ङ) भारत के लोग हर विधि से भारत का सुयश बढ़ाते हैं।
Question 4:

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

Answer:

Question 5:

तुकांत शब्द लिखिए-

Answer:
  1. (क) न्यारा
  2. (ख) धूल
  3. (ग) दंगा
  4. (घ) पल
  5. (ङ) मेरा
  6. (च) काम
  7. (छ) पोता
  8. (ज) कब
  9. (झ) हारा
  10. (ञ) गम
  11. (ट) पग
  12. (ठ) आएँ
Question 6:

दिए गए राज्यों की राजधानियों के नाम वर्ग-पहेली में से छाँटकर लिखिए-

(क) पंजाब ____________________
(ख) हिमाचल प्रदेश ____________________
(ग) बिहार ____________________
(घ) झारखंड ____________________
(ङ) गोवा ____________________
(च) कर्नाटक ____________________
(छ) असम ____________________
(ज) मध्य प्रदेश ____________________
(झ) छत्तीसगढ़ ____________________
(ञ) महाराष्ट्र ____________________
(ट) गुजरात ____________________
(ठ) राजस्थान ____________________
Answer:
  1. (क) चंडीगढ़
  2. (ख) शिमला
  3. (ग) पटना
  4. (घ) राँची
  5. (ङ) पणजी
  6. (च) बेंगलुरफ़
  7. (छ) दिसपुर
  8. (ज) भोपाल
  9. (झ) रायपुर
  10. (ञ) मुंबई
  11. (ट) गांधीनगर
  12. (ठ) जयपुर
Question 7:

किन्हीं दस देशों के नाम लिखिए-

(क) ____________________
(ख) ____________________
(ग) ____________________
(घ) ____________________
(ङ) ____________________
(च) ____________________
(छ) ____________________
(ज) ____________________
(झ) ____________________
(ञ) ____________________
Answer:
  1. (क) भारत
  2. (ख) भूटान
  3. (ग) नेपाल
  4. (घ) चीन
  5. (ङ) अमेरीका
  6. (च) इंग्लैंड
  7. (छ) फ्रांस
  8. (ज) थाइलैंड
  9. (झ) मलेशिया
  10. (ञ) सिंगापुर
Question 8:

वाक्य बनाइए-

(क) भारत ____________________
(ख) प्यारा ____________________
(ग) देश ____________________
(घ) मुकुट ____________________
(ङ) चरण ____________________
(च) गंगा ____________________
(छ) पवित्र ____________________
(ज) जग ____________________
(झ) फूल ____________________
(ञ) पुत्र ____________________
Answer:
  1. (क) मेरा भारत महान है।
  2. (ख) हर बच्चा अपने माता-पिता को प्यारा होता है।
  3. (ग) हमें अपने देश पर गर्व है।
  4. (घ) राजा का मुकुट बहुत सुंदर है।
  5. (ङ) वह अपनी दादी जी के चरण दबाता है।
  6. (च) गंगा का पानी अमृत के समान है।
  7. (छ) मेरे देश की मिट्टी पवित्र है।
  8. (ज) यह जग बहुत सुंदर है।
  9. (झ) गुलाब के फूल खिल गए हैं।
  10. (ञ) शिखर रामलाल जी का पुत्र है।
Question 9:

दिए गए चित्र में रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं चित्र में रंग भरें।