NCERT Solutions for Class 3 Hindi Chapter 16 - मुहावरों का परिचय और उदाहरण

Question 1:

नीचे लिखे वाक्यों का मतलब बताओ—

  1. साँप पास की झाड़ी में गायब हो गया।
  2. वह चट मुझे गोद में उठाकर भागे।
  3. अब बच्चा खतरे से बाहर है।
  4. नाना ने उसके लिए बहुत-सी चीज़ें भेंट में भेजीं।

Answer:

  1. छिप गया
  2. जल्दी से
  3. डरने की बात नहीं
  4. अनेक।