Question 1:
मन करता है चिड़िया बनकर
चीं-चीं चूँ-चूँ शोर मचाऊँ।
तुम्हारा मन कब-कब चिड़िया बन जाने को करता है ?
Answer:
शाम के समय चिड़ियों को आकाश में उड़ते हुए देखकर मेरा मन भी करता है कि मैं चिड़िया बनकर आकाश में दूर-दूर तक घूमूँ।