Question 1:
सर्वनाम किसे कहते हैं ?
Answer:
सर्वनाम—संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होकर उसी के अर्थ को स्पष्ट करने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं ;
जैसे—''राम घर से निकला, उसने हॉकी ली और वह अपने मित्र शाम के साथ खेलने लग पड़ा।"
इस वाक्य में उसने और वह शब्द राम के स्थान पर प्रयोग हुए हैं इसलिए यह शब्द सर्वनाम कहलाएँगे।