Question 1:
प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) छोटे-से तालाब में कौन-से जीव थे?
(ख) ‘उड़ाकू’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है?
(ग) मकड़ियों के जाले किस पर लगे थे?
(घ) तालाब को किनकी याद आएगी? क्यों?
(ड़) तालाब के पास इतने सारे जीव क्यों रहते होंगे?
Answer:
(क) छोटे-से तालाब में केंचुए, साँप, मेंढक, कनखजूरे, दो कछुए और उनके बच्चे थे।
(ख) मच्छर के लिए।
(ग) मकड़ियों के जाले पेड़ पर लगे थे।
(घ) तालाब को सारस की याद आएगी क्योंकि वे कुछ दिनों में चले जाएँगे।
(ड़) तालाब के पास इतने सारे जीव इसलिए रहते होंगे क्योंकि इन्हें पानी में आवास और आहार
पर्याप्त मिलता रहता होगा।
Question 2:
बताइए, इनमें से कौन चिड़िया नहीं है-
Answer:
मच्छर ✔
Question 3:
सही अथवा गलत लिखिए-
Answer:
Question 4:
‘क्ष’ अक्षर की पहचान कीजिए और ‘क्ष’ से बनने वाले शब्दों को पहचान करके दुबारा लिखिए-
Answer:
विद्यार्थी स्वयं करें।
Question 5:
दिए गए चित्रें के नाम लिखिए-
Answer:
Question 6:
चित्रें को उनके नामों से मिलाइए-
Answer:
Question 7:
चिड़िया को उसके घोंसलों तक पहुँचने में उसकी मदद कीजिए-
Answer:
Question 8:
‘फूलों की दुनिया’ शीर्षक के आ/ार पर फूलों में रंग भरिए-
Answer:
विद्यार्थी स्वयं करें।
Question 9:
पढ़िए, समझिए और लिखिए-
Answer:
(1) सामुदायिक पार्क।
(2) गुलाब, कमल, गेंदा, सूरजमुखी, गुड़हल आदि।
(3) खुशबू और सुंदरता।
(4) अप्रैल से जून में खिलने वाले फूल µ गेंदा, सूरजमुखी, डहेलिया।
जुलाई से सितंबर में खिलने वाले फूल µ कमल, केप जैस्मिन।
दिसंबर से मार्च में खिलने वाले फूल µ जीजिया, पेटूनिया, स्वीट वी।
(5) शो/न, भीनी, /ूपन, केसर
-----(नोटः विद्यार्थी अपने अनुभव के आधार पर भी उत्तर दे सकते हैं।)