NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 8 - Teen Dost

Question 1:

प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) कविता में तीन दोस्त कौन-कौन हैं?

(ख) कविता में लाल रंग के कौन-से फल आए हैं?

(ग) सूरज को चमकदार बनाने वाला कौन-सा रंग है?

(घ) आसमान, समुद्र व बारिश को नीला बनाने वाला कौन-सा रंग है?

Answer:

(क) कविता में तीन दोस्त लाल, पीला और नीला हैं।
(ख) टमाटर, सेब, चेरी और आलूबुखारा।
(ग) पीला
(घ) नीला

Question 2:

सही विकल्प पर ✓ लगाइए-

Answer:

Question 3:

कहानी में आए रंगों के नाम चित्र देखकर लिखिए-

Answer:

Question 4:

पाठ के आधार पर बताइए कि तीनों दोस्तों ने दुनिया को दोस्ताना और रंगीन कैसे बनाया।

Answer:

तीनों रंगों ने आपस में हाथ मिलाया और वे दोस्त बन गए। इस तरह कई रंग दोस्त बन गए। इसी
प्रकार से तीनों रंगों ने सभी रंगों से दोस्ती करके दुनिया को दोस्ताना और रंगीन बना दिया।

Question 5:

विद्यालय में नारंगी, हरी और बैंगनी रंग की वस्तुओं को खोजिए। उनके नाम भी लिखिए-

Answer:
संतरा
पालक
बैंगन
गाजर
निया
अंगूर
पपीता
लौकी
जामुन
गेंदा का फूल
मिर्च
शलगम
Question 6:

रंगों के नाम लिखिए-

Answer:
लाल
सप्-ाफ़ेद
काला
बैंगनी
Question 7:

आइए, कुछ बनाइए-

  1. मेज पर अखबार बिछा दीजिए
  2. अलग-अलग ग्लास/कप में तीन रंगों को पानी में घोलिए लाल, पीला और नीला।
  3. ड्रॉपर की सहायता से रंग की बूँदों को अखबार पर छिड़किए।
  4. अलग-अलग रंगों की बूँदों को एक-दूसरे के ऊपर और आस-पास छिड़किए तथा नए रंग बनाइए। आप रंग की बूँदों से डिजाइन भी बना सकते हैं।
  5. सभी रंगों को मिलाकर देखिए। कौन-सा रंग बना?
Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।

Question 8:

दिए गए चित्रें में मूल रंग भरिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं रंग भरें।

Question 9:

प्रकृति ने हमें पेड़ों और जीवों के रूप में अनेक खूबसूरत उपहार दिए हैं। देखिए, चित्रें में मूल रंग भरिए फिर उत्तर दीजिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं रंग भरें।

(1) पीले
(2) हरे
(3) नीला
(4) जामुनी
(5) हरा
(6) नारंगी
(7) हरा व लाल
(8) पीला