NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 6 - अनुच्छेद-लेखन

Question 1:

अब कौवे या कबूतर को पहचानने के लिए चार-पाँच बिंदु लिखो। यह लिखने के लिए तुम्हें इन पक्षियों को कुछ समय तक बहुत गौर से देखना होगा।

Answer:

कौवे की पहचान
(i) कौवे का रंग काला होता है।
(ii) यह काँव-काँव करता है।
(iii) इसकी आवाज़ मीठी नहीं होती।
(iv) इसकी चोंच काली और लंबी होती है।

कबूतर की पहचान
(i) कबूतर कई रंग के होते हैं।
(ii) ये गुटरगूँ-गुटरगूँ करते हैं।
(iii) ये दाना चुगते हैं।
(iv) इनके घोंसले होते हैं।