Question 1:
बादल ढोल कैसे बजाते होंगे ?
Answer:
बादल जब आपस में टकराते हैं तब उनसे तेज आवाज निकलती होगी। बार-बार टकराकर वे भयंकर गर्जना करते होंगे। उनकी भयंकर आवाज सुनकर ऐसा जान पड़ता होगा, जैसे वे ढोल बजाते होंगे।
Question 2:
बादल कैसी शैतानियाँ करते होंगे ?
Answer:
बादल तेज बारिश और तेज आँधी करते होंगे। कभी आपस में टकराते होंगे। कभी भयंकर गर्जना करते होंगे। आपसी टकराहट से कभी बिजली चमकती होगी। भयंकर वर्षा से नदी-नालों में बाढ़ लाकर अपनी शैतानियाँ करते होंगे।
Question 3:
तूफान क्या होता है ? बादलों को तूफानी क्यों कहा गया है ?
Answer:
बारिश के साथ जब कभी तेज आँधी चलती है तो उस तेज आँधी को तूफान कहते हैं। तेज आँधी और भयंकर बारिश को लाने वाले बादल हैं इसलिए बादलों को तूफानी कहा गया है।