Question 1:
संज्ञा की परिभाषा एवं भेदों की चर्चा करें।
अथवा
संज्ञा किसे कहते हैं? इसके भेदों के नाम लिखें।
Answer:
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु और भाव या गुण के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे—राम, शिमला, पुस्तक, गर्मी, मिठास आदि।
संज्ञा के तीन भेद हैं—
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा—रमेश, शिमला, शिवाजी।
2. जातिवाचक संज्ञा—मनुष्य, स्त्री, गाय, घोड़ा।
3. भाववाचक संज्ञा—प्यास, खटाई, मिठास, सुन्दरता, भलाई।