NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 13 - विशेषण के परिचय और भेद

Question 1:

विशेषण की परिभाषा और भेदों के नाम लिखें।

Answer:

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करें, उसे विशेषण कहते हैं। जैसे—बाग में सुन्दर फूल खिले हैं। रमेश चालाक है। उसके पास काली पैंसिल है। इनमें सुन्दर, चालाक और काली विशेषण शब्द हैं। इसके चार भेद हैं।
(i) गुणवाचक (द्बद्ब) संख्यावाचक
(ii) परिमाणवाचक
(iii) सार्वनामिक विशेषण।