NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 17 - Hawa

Question 1:

कविता की अधूरी पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

ऊपर-नीचे ______,
हवा ________ साँय।
मुन्नी _______,
__________ पेड़ पर!

Answer:

ऊपर-नीचे दाएँ-बाएँ,
हवा चली साँय-साँय।
मुन्नी को छेड़कर,
चढ़ गई पेड़ पर!

Question 2:

पाँच गुब्बारे लीजिए पाँच बच्चे उनमें अपने-अपने नाम लिखकर उड़ा देंगे। देखिए, कौन-गुब्बारा किसको मिलता है। जिसका नाम लिखा गुब्बारा उसी नाम वाले बच्चे को मिलता है तो वह विजेता घोषित किया जाएगा। यह गति अंतिम विजेता मिल जाने तक करना जारी रखिए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।

Question 3:

मुन्नी के पास कई गुड़ियाँ हैं। उसे गुड़ियों के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है। उसकी गुड़ियाँ कहाँ-कहाँ रखी हैं? खोजकर बताइए कि कितनी हैं?

Answer:

Question 4:

घोड़े को जंगल तक पहुँचाइए। यह घोड़ा केवल ‘ओ’ के रास्ते पर ही चलता है और अन्य अक्षरों पर रुक जाता है।

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।

Question 5:

गुब्बारों में अलग-अलग मनपसंद चेहरे पेंसिल से बनाकर हाथी राजा से उड़वाइए-

Answer:

विद्यार्थी स्वयं करें।