NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 3 - Reena Ka Din

Question 1:

दिए गए चित्र देखकर नाम लिखिए-

Answer:

साबुन दातुन दाँत
कंघी पाठशाला घर

Question 2:

नीचे दिए गए जिन नामों में ‘र’ और ‘न’ आए हों, उन्हें उचित स्थान पर लिखिए-

रमा
नरेश
नेहा
राधा
नंदन
रीति
नीता
रचना
निराली
रोहित
नकुल
रमेश
धवनि

Answer:

Question 3:

प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

(क) रीना कब उठती है?
(ख) रीना उठकर क्या करती है?
(ग) रीना किस दातुन से अपने दाँत साप़फ़ करती है?
(घ) रीना क्या आनंद से खाती है?
(घ) रीना दीपा से क्या कहती है?
(च) रीना स्कूल में क्या करती है?

Answer:

(क) रीना सुबह जल्दी उठती है।
(ख) रीना उठकर बिस्तर ठीक से लगाती है।
(ग) रीना नीम की दातुन से अपने दाँत साप़फ़ करती है।
(घ) रीना माँ के बनाए पराठे और सब्जी आनंद से खाती है।
(घ) रीना दीपा से सुप्रभात कहती है।
(च) रीना स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करती है।

Question 4:

रेखा खींचकर पशु-पक्षियों को उनके घर तक पहुँचाइए-

Answer:

Question 5:

सभी को अपना घर अच्छा लगता है। उदाहरण के अनुसार घर के चित्र में नाम लिखिए-

Answer:
  1. छत
  2. भोजन कक्ष
  3. वॉशरूम
  4. स्नानघर
  5. कमरा
  6. अतिथि गृह
  7. आँगन
  8. रसोई
Question 6:

काम करने वाले शब्दों को उनके चित्रें से मिलाइए-

Answer: